*बाल पोषाहार वितरण न किए जाने का समूह की महिलाओं ने लगाया आरोप उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। आज आंगनबाड़ी समूह की महिलाओं ने उप जिलाधिकारी गरौठा को ज्ञापन देते हुए बताया कि गरौठा देहात के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र द्वारकापुरी व ग्यापुरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजना गुप्ता एवं सुपरवाइजर पार्वती द्वारा अभी तक बाल पोषाहार का वितरण नहीं किया गया जब से समूह बने हैं तब से लेकर आज तक बाल पोषाहार वितरण नहीं किया गया। समूह की महिलाओं के बार बार कहने पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजना गुप्ता एवं सुपरवाइजर पार्वती द्वारा बाल पोषाहार वितरण नहीं किया जाता है हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन दिया गया और कहा की जितना भी बाल पोषाहार बाल विकास कार्यालय से मिला है वह दो माह का बाल पोषाहार एक साथ वितरण करा देगी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ना के बराबर पोषाहार वितरण किया गया सोचने वाली बात यह है की बाल विकास कार्यालय से आई हुई खाद्य सामग्री की फोटो तो संपूर्ण खाद्य सामग्री की निकलवाई जाती है जिसमें से कुछ ही सामग्री का वितरण किया जाता है बाकी खाद्य सामग्री की कालाबाजारी कर कागजों में खानापूर्ति कर दी जाती है। समूह की महिलाओं ने उप जिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मौके पर समूह की सखी रेखा देवी कामिनी देवी पाना जुलेसा शर्मिला ज्योति रेनू सुशीला मंजू नफीसा किरण यादव चंद्रकुंवर शांति निशा बसीरन कुसमा स्नेहा निशा मानकुंवर अफरोज सबीना मोनिका रामदेवी संजू लता आदि मौजूद रहीं।