म्रत पड़े मिले जंगली कबूतर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग समेत पशु चिकित्सा अधिकरी रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ बाबई नहर पुल के समीप एक खेत एवं मेड पर करीब 7 पक्षी जंगली कबूतर म्रत अवस्था में ग्रामीणों ने पड़े देखकर सूचना दी सूचना के बाद वर्तमान हालात को देख कर वन विभाग द्वारा सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बीट इंचार्ज सेसा लल्लू सिंह को मौके पर भेज कर सभी पक्षियों के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी पूँछ डॉ आरआर सिंह द्वारा म्रत पक्षियों के विच्छेदन के बाद उनके शव को जमीन में दफन किया गया।