*सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में दो फरियादी आए।। रिपोर्ट-कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा में संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिकारी फरियादियों की राह देखते रहे लेकिन मौसम को देखते हुए फरियादी नहीं आए वहीं पर कोतवाली गरौठा में सिर्फ 2 फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर आए जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा ने कहा कि हम यहां समस्याओं के समाधान के लिए ही बैठे हैं जिस की जो भी समस्या हो उसका निस्तारण कानून के दायरे में रहते हुए बरीयता पर किया जाएगा। इस मौके पर एसआई रामेंद्र सिंह, एसआई आशुतोष पटेल, एसआई राजेश सिंह, लेखपाल लच्छीराम, अनुज डेगरे, प्रहलाद पटेल, रमेश चंद्र श्रीवास, भागबान दास, निरंजीत प्रजापति, महाराज प्रसाद, नगर पंचायत लिपिक बृजकिशोर मिश्रा सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।