• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बुंदेलखंड प्रांत की प्रथम महिला डॉक्टर प्रियंका साहू ने जीता मिसेज यूनिवर्स साउथ एशिया का खिताब रिपोर्ट – प्रदीप*

*बुंदेलखंड प्रांत की प्रथम महिला डॉक्टर प्रियंका साहू ने जीता मिसेज यूनिवर्स साउथ एशिया का खिताब रिपोर्ट – प्रदीप*

कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को मूल मंत्र मान कर खुद को इस काबिल बनाया और अपने सपने को सच करके दिखाया डॉ प्रियंका साहू ने जो एक डेंटल सर्जन कोस्मोटोलॉजिसट है प्रियंका साहू ने बताया कि सालों से उनका सपना था कि वह खिताब को हासिल करें और आज वह सपना पूरा हुआ आज उन्होंने नरेश मदान जो मॉडल इंडस्ट्रीज में एक जाना माना नाम है उनके शो में दिवालीशियस से यूनिवर्स साउथ का खिताब हासिल किया जो एक इंटरनेशनल खिताब है और उनकी कामयाबी का श्रेय वह उनके परिवार अपने पति व राजेश साहू क्लब के प्रेसिडेंट राजेश साहू जी वाह सोच फाउंडेशन के सह प्रमुख व मेरे अच्छे मित्र मनोज गौतम जी संगीता साहू जी सोच फाउंडेशन की संस्थापक अनामिका सोनी को दूंगी उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया साथ ही साथ प्रियंका साहू ने बताया कि वह ऑल इंडिया सोच फाउंडेशन की झांसी व बाकी जिलों में हमारी पूरी टीम जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगाती हैं आपको बता दें कि प्रियंका साहू ने 2017 में झांसी क्वीन 2020 में ग्लैमर अवॉर्ड व असम बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 में भी शामिल हुई है आगे 50 देशों से चुनी गई महिलाओं से के साथ मिलकर अपने देश को रिप्रेजेंट करेंगे।

Jhansidarshan.in