*गन्दे एवं कीचड़ युक्त पानी से निकलने को मजबूर हैं मुहल्ले बासी शिकायतों के बाद भी नही हो रहा निस्तारण रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ मस्जिद मुहल्ला के निवासी लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे है जिसमे मुहल्ले के अन्दर जाने बाली गली में गन्दा पानी के जल भराव के कारण हो रही समस्या को लेकर सभी औपचारिकता पूरी कर ली साथ ही बताया कि जिले के आलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम एवं मुख्य मंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने के बाबजूद अभी तक समस्या का समाधान नही किया गया जिसके चलते वहाँ के निवासी स्त्री पुरुष को मस्जिद जाने के लिए कीचड़ युक्त पानी से गुजरना पड़ता है समस्या को अवगत कराने के बाद भी निस्तारण न होने से मुहल्ले बसियो में रोष व्यप्त है जिसमे वहाँ के निवासी राजू खान, शरीफ खान, कल्लू आदि ने बताया कि अगर शासन द्वारा जल्द सुनवाई नही की गई तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।