पूँछ जनसंवाद बैठक हुई सम्पन्न प्रभारी निरीक्षक ने दिए ये निर्देश-=रिपोर्ट=-दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त
झाँसी के कस्बा थाना पूँछ में अधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर में जनसंवाद गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सभी गणमान्य नागरिकों प्रधान ,पूर्व प्रधान ,धर्मगुरु, राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों से कहा गया कि कोई भी किसी तरह के आंदोलन आयोजित नहीं करेगा सभी शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करेंगे किसी तरह का किसान आंदोलन नहीं किया जाएगा यदि किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें जिसका समाधान किया जाएगा गोष्ठी में देवेंद्र सिंह परिहार प्रधान फतेहपुर, रामकुमार यादव, चेतराम तिवारी ,रामराजा राजपूत प्रधान सिकंदरा ,हरि शरण कुशवाहा ,अजय शुक्ला ,गोविंद सिंह ,राजीव भारद्वाज ,अतर सिंह लल्ला ,रमेश यादव बडैेरा मोहन सविता दादी, रतन सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे गोष्टी की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने की संचालन इंस्पेक्टर रमाशंकर तिवारी ने किया।