• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र मैं हुआ सिनेमा विषय पर व्याख्यान का आयोजन” =- रिपोर्ट -= प्रदीप कुमार

By

Dec 29, 2020

बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र मैं हुआ सिनेमा विषय पर व्याख्यान का आयोजन” =- रिपोर्ट -= प्रदीप कुमार
बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति) द्वारा साप्ताहिक रंगमंच श्रृंखला के अंतर्गत वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्म समीक्षक अजीत राय जी का बुंदेलखंड कला केंद्र में आगमन हुआ अपने विचारों के साथ उन्होंने स्टूडेंट लाइफ व विचारों के डेवलपमेंट प्रोसेस कला का एसथेटिक प्रोसेस,नए आइडिया के बारे में और कलाकार की फ्रीडम के बारे में बताया एसथेटिक को लेकर कलाकार के वैकल्पिक ढांचे को तैयार रखने की और इमोशन तथा क्रिएटिविटी की बात की, बच्चों के साथ सिनेमा से संबंधित जिज्ञासाओं का निवारण भी किया ! अजीत राय जी की फिल्म और थिएटर में अग्रणी भूमिका हैं,आप को 30 से ज्यादा साल का अनुभव पत्रिकाओं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हैं और सिनेमा व थियेटर में 5000 से ज्यादा लेख प्रकाशित किए गए हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा क्रिटिक्स विशिष्ट भूमिका अदा की है
आप को ” जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल अवार्ड इन जनरल दिल्ली 2020″
“वेस्ट फिल्म क्रिटिक्स “अवार्ड 2020
“रंग समीक्षा समन अवॉर्ड” रंगमंडल बिहार 2020 से सम्मानित किया गया है
हिमांशु द्विवेदी द्वारा बुंदेलखंड संस्कृति पर लिखी पुस्तकें 11 नाटयसंग्रह ,रंग दृष्टि (यूजीसी नेट नृत्य नाटक रंगमंच), बुंदेली लोकनाट्य स्वांग, नाटक मैं बोझ नहीं भविष्य हूं व साधु और सुंदरी की प्रतियां डॉक्टर कृपांशुद्विवेदी द्वारा भेंट की गई, बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र की स्टूडियो थिएटर लाइब्रेरी डिपार्टमेंट कार्यालय ओपन स्पेस थिएटर का विजिट किया ,मार्गदर्शन हिमांशु द्विवेदी व आभार प्रदर्शन डॉक्टर कृपांशु द्विवेदी ने किया बुंदेलखंड झांसी के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे !

 

Jhansidarshan.in