• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही-उप निरीक्षक :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

By

Dec 27, 2020

सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही-उप निरीक्षक :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

दरिद्र नारायण सेवा समिति में टैलेंट क्लासिस के द्वारा नारी शक्ति पर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारी
रानी गुप्ता ने कहा कि शासन प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृढ़ संकल्पित है। सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर आज महिलाओं के लिए काफी मददगार सावित हो रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कढोरे लाल यादव बाबू जी ने की और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सेंगर जी ने अपने सभी बच्चों को आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अमन सक्सेना ने किया। इस प्रेजेंटेशन में 18 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी बच्चों को अतिथियों के द्वारा उपहार स्वरूप सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को संस्था के एमडी जीतू पाटकर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

 

Jhansidarshan.in