• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन…

By

Dec 27, 2020

महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाई गई :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन

उरई(जालौन)।उरई के झांसी रोड स्थित रामराजा पैलेस में गढ़कुंडार नरेश महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती उल्लास से मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय उत्तर प्रदेश सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक जालौन के अध्यक्ष उदय पिंडारी ने की। कार्यक्रम का संयोजन खांगर समाज के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह खांगर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा खेत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा, महाराजा खेत सिंह खंगार समाज के लिए आदर्श हैं। उन्होंने अपनी वीरता के बल पर ही खंगार समाज का नाम रोशन किया। जेडीसी अध्यक्ष उदय सिंह पिंडारी ने भी महाराजा खेत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उनके आदर्शों पर चलने को कहा,उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर गढ़कुंडार महोत्सव की अनुमति 1 दिन की मिलने के कारण कार्यक्रम संक्षेप में करना पड़ा। जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह खांगर ने समाज की तरक्की पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए जाने को कहा।
इस दौरान सुभाष पिंडारी,शिवप्रताप सिंह परिहार,प्रह्लाद ठाकुर, ध्रुव ठाकुर, गुड्डू सहाव,पप्पू सहाव,गंधर्व सिंह, नरेंद्र सिंह,भूपत सिंह सुधीर पिंडारी, सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in