अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कोंच सर्किल का अर्दली रूम -:रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
कोतवाली कोंच में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने कोंच सर्किल का अर्दली रूम लेते हुये निर्देश दिए कि क्षेत्र बासी सुकून की नींद ले सकें और कोई बारदात घटित न हो इसके लिये आप लोगों को जागकर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराएं। उन्होंने सर्किल कोंच के सभी थानों के विवेचकों के साथ विवेचनाओं के संबन्ध में अर्दली रूम किया गया एवं त्वरित निस्तारण हेतु कडे निर्देश दिए गए । इसके साथ ही उन्होंने अभिलेखों के रख रखाव पर ध्यान दिए जाने की बात कही।