ग्रामीणों के विरोध के बाद की चितगुवा की गौशाला में छोड़ी 15 गाय रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चितगुवा में उस समय हलचल मच गई जब ग्राम में बनी गौ शाला में शासन द्वारा चार ट्रक गायो को गौ शाला छोड़ने के लिए ग्राम में पहुंच गए देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण गौशाला के पास एकत्रित होने लगे गौशाला के पास एकत्रित लोगो ने होहल्ला शुरू किया तो वहाँ पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीण कृषको को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अधिकाइयो की बात मानने को तैयार नही थे तभी डीपी आर ओ झाँसी, नायाब तहसीलदार मोंठ, के द्वारा समझने पर गर गौशाला में सिर्फ 15 गायो को छोड़ने के लिए तैयार हुए वही जानकारी के मुताविक गौशाला में करीब 5 माह से कोई बजट नही आया जिसके चलते व्यवस्था बेपटरी होने की कगार पर है जबकि गौशाला में पहले से ही 122 के करीब गाये है स्थानीय कृषको ने बताया कि गौशाला में इतनी गाये होने के बजह से उनको डर बना रहता है।