• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्रामीणों के विरोध के बाद की चितगुवा की गौशाला में छोड़ी 15 गाय रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीणों के विरोध के बाद की चितगुवा की गौशाला में छोड़ी 15 गाय रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चितगुवा में उस समय हलचल मच गई जब ग्राम में बनी गौ शाला में शासन द्वारा चार ट्रक गायो को गौ शाला छोड़ने के लिए ग्राम में पहुंच गए देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण गौशाला के पास एकत्रित होने लगे गौशाला के पास एकत्रित लोगो ने होहल्ला शुरू किया तो वहाँ पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीण कृषको को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अधिकाइयो की बात मानने को तैयार नही थे तभी डीपी आर ओ झाँसी, नायाब तहसीलदार मोंठ, के द्वारा समझने पर गर गौशाला में सिर्फ 15 गायो को छोड़ने के लिए तैयार हुए वही जानकारी के मुताविक गौशाला में करीब 5 माह से कोई बजट नही आया जिसके चलते व्यवस्था बेपटरी होने की कगार पर है जबकि गौशाला में पहले से ही 122 के करीब गाये है स्थानीय कृषको ने बताया कि गौशाला में इतनी गाये होने के बजह से उनको डर बना रहता है।

Jhansidarshan.in