*चेकिंग के दौरान युवक के पास से तमंचा बरामद रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूँछ झाँसी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युबक के पास से 12 बोर तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए जिसमे पूँछ थाना उपनिरीक्षक विपिन कुमार नेशनल हाईवे के ग्राम सेसा में पुलिस बल के साथ गस्त पर थे तभी सेसा नर्सरी वन विभाग के गेट पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया पुलिस को रुकता देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन जब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया तलाशी में युवक के पास से एक अदद 12 बोर तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए पूँछ तांछ में युवक ने अपना नाम सलीम खान पुत्र खुदाबख्स निवासी मोहल्ला गोपाल गंज थाना मऊरानीपुर जिला झाँसी बताया पकड़े गए आरोपी पर आयुध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।