*रक्सा पुनावली कला में मिट्टी ढहने से नहीं रंजिश के तहत हुई हेमंत की हत्या : जितेंद्र*
*पंकज रावत*
*झांसी* जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र पुनावली कला जितेंद्र ने थाना रक्सा में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 4/12/2020 को उसके छोटे भाई हेमंत को समय सुबह 7:00 बजे गांव के कालीचरन रायकवार पुत्र ब्रगभान , सुरेंद्र पुत्र महेंद्र राजपूत, कल्याण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, मानसिंह पुत्र कालीचरन मोरम से बालू बनाने के लिए मोरम की खदान में मोरम निकालने के लिए चिराऊ टोरिया पुनावली कला ले गए और और वहां ले जाकर खदान में दबाकर हेमंत की हत्या कर दी। घटना को नरेंद्र बलवान और खेमराज ने देखा और दबे हुए हेमंत को निकालने में मदद की और जितेंद्र ने बताया कल्याण, सुरेंद्र, महेंद्र सिंह, कालीचरन व मानसिंह की मोरम से बालू बनाने की शिकायत दिनांक 11/09/2020 को किसी अन्य व्यक्ति ने की थी जिससे प्रशासन द्वारा सभी लोगों के इंजन व बालू जप्त कर ली गई थी जिससे इन लोगों को शक था की हेमंत ने मुखबिरी करके बालू व इंजन जब्त करा दिया है और इस लिए वह सभी लोग कई बार हेमंत के घर जाकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे चुके हैं और कल 4 तारीख को मौका पाते ही चिराऊ की टौरिया के पास खदान में दबाकर हत्या कर दी। जितेंद्र ने हेमंत की हत्या में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की