*पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करा रही है केन्द्र की मोदी सरकार-सांसद*
*बख्शे नहीं जाएंगे आवासों में गफलत करने बाले-सांसद*
_*जालौन।* ग्राम क्योलारी में ग्रामीणों के बीच सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि इस तरह की तमाम शिकायतें मिल रहीं हैं कि प्रधानमंत्री आवासों में भारी पैमाने पर गफलत की जा रही है और अपात्रों को पात्र तथा पात्रों को अपात्र दर्शा कर उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ देने सेे वंचित किया जा रहा है। सांसद ने कहा, अपात्रों को पात्र दर्शाना चिंता का बिषय नहीं है क्योंकि उनकी तो जांच करा कर दंडित कर दिया जाएगा, चिंता का बिषय यह है कि जिन जरूरतमंदों के सिरों पर छत नहीं है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मंच के माध्यम से ऐेसेे लोगों को कड़ी चेतावनी दी कि उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।_