• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूंछ अमरौख रेलवे क्रासिंग के समीप 48 वर्षीय व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर मिला रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

पूंछ अमरौख रेलवे क्रासिंग के समीप 48 वर्षीय व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर मिला रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

पूछ झांसी 2 दिसंबर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौख रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका मिलने पर फैली सनसनी , घटना की सूचना पर मौके पर परिजनों ने पहुंचकर रमेश 48 पुत्र स्व हरदास अहिरवार के रूप में शव की शिनाख्त की वही पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई,।

परिजनों ने लगाई हत्या कि आशंका

मृतक के चचेरे भाई चंद्रशेखर निवासी अमरौख ने जानकारी देते हुए बताया है कि रमेश राज मिस्त्री कारीगर था मकान बनाने का काम करता था, जिसका एक पड़ोसी से घर को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें रमेश की तीन चार दिन पहले मारपीट की गई थी, और आज हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया है, मृतक के चचेरे भाई चंद्रशेखर ने बताया कि तीन-चार दिन पहले हुए विवाद में रमेश द्वारा फोन से पुलिस को सूचना दी गई थी, परिजनों द्वारा आज हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही व्यक्ति पर आरोप लगाया है, जहाँ पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

इस संबंध में ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रमेश राजमिस्त्री का कार्य करता था जिसका पूरा परिवार झांसी में रहता है उसका भाई झांसी में रहते हैं वह यहां रहकर मकान बनाने का कार्य करता था जिसका शव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसमें मामला स्पष्ट नहीं हो सका मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में ले लिया और जो जांच में जुट गई।

पोस्टमार्टम के बाद होगा स्पष्ट

इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया है की पी एम् रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। अगर इसमें कोई लिप्त पाया जाता है तो ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Jhansidarshan.in