• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल चोर चार भागने में रहे कामयाब रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*

*चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा डीजल चोर चार भागने में रहे कामयाब रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता*

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी कस्बा पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराज गंज ढेरी की पुलिया चौकी पर पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसमे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकार मोंठ के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान लूट/ चोरी से संबंधित अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 24 नबम्बर को हाइवे के होटल साईनाथ के पास से डीजल चोरी से संबंधित अज्ञात वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु चैकिंग अभियान में ढेरी की पुलिया के पास एक ट्रक क्रमांक RJ 33 GA 1237 को रोकने का प्रयास किया तो नही रुका और ट्रक चालक ट्रक को और तेजी से भगाते हुए झाँसी की तरफ जाने लगे तो ट्रक खाई में गिराकर अभियुक्त भागने लगे तभी एक अभियुक्त दीपक लखेरा पुत्र शंकरलाल लखेरा निवासी संजीत नाका संजय हिल्स थाना वाई डी नगर जिला मंदसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से उक्त ट्रक में रखें 6 प्लास्टिक की केनो में करीब 210 लीटर डीजल बरामद हुआ। जबकि रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर चार आरोपी विक्की उर्फ दीपेश लखेरा पुत्र शंकरलाल, एवं उसका बहनोई विजय वांगड़ी पुत्र अज्ञात दौनो निवासी गण संजीत नाका संजय हिल्स वाई डी नगर थाना मंदसौर, पठान पुत्र अज्ञात मख्खी रोड उज्जैन, रवि पुत्र अज्ञात निवासी इन्दौर चारो भागने में कामयाब रहे पकड़े गए आरोपी ने पूँछ तांछ में बताया कि 24 नबम्बर को मुस्कान ढाबा के पास खड़े एक ट्रक से 110 लीटर चोरी किया था तथा 100 लीटर डीजल अन्य जगह से चोरी किया गया था पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर धारा 379, 411 के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया।

Jhansidarshan.in