• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मानसिक रूप से बीमार ने फांसी लगा कर दी जान,रिपोर्ट,दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता

By

Nov 24, 2020

मानसिक रूप से बीमार ने फांसी लगा कर दी जान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

 

ग्रामीण एडिटर कृष्णकांत

झांसी के कस्बा पूंछ एरच रोड पंजाब नेशनल बैंक के समीप एक व्यक्ति जो कि मानसिक रूप से बीमार रहा परिजनों द्वारा उसका इलाज वर्ष 2006 से लगातार कराया जा रहा था आज मंगलवार दिन शाम करीब चार बजे जब घर के सभी लोग अपने अपने काम से बाहर गए हुए थे तभी राजू 38वर्ष पुत्र अमर यादव ने अपने गमछा से फंदा बना कर फांसी लगा ली जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई घटना के समय मृतक की भावी एवं पुत्री घर पर थी थोड़ी सी आहट सुन कर उन्होंने समझा की अपने कमरे में कुछ खा पी रहे होंगे तभी थोड़ी देर बाद मृतक की पुत्री ने किसी कार्य के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो उसके पिता फांसी के फंदे पर टंगे हुए थे जिन्हें देख कर वह चीखने लगी तभी परिवार एवम् मुहल्ले के अन्य लोग एकत्रित हुए सूचना पर पहुंचे प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भर कर बिक्छेड़न के लिए झांसी भेजा दिया।

Jhansidarshan.in