• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मऊ रानीपुर रोड पर बसों का संचालन ठप क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना*

*मऊ रानीपुर रोड पर बसों का संचालन ठप क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना*

रिपोर्ट,ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी। बताते चलें कि कस्बा गरौठा में मऊ रानीपुर रोड पर मात्र दो या तीन बसें मन मर्जी से चल रही है। जबकि इस रोड पर लगभग दस से बारह बसों के परमिट है कुछ वर्षों पहले सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम तक एक एक घंटे के अंतराल पर कई बसें गरौठा से आती जाती थी। गरौठा से लगभग बसों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर इस रोड पर कोई भी टैक्सी या अन्य कोई बाहन भी नहीं है। जिससे सभी क्षेत्रवासियों को मऊ रानीपुर की तरफ आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्षेत्रवासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन प्रशासन से शीघ्र ही डिपो एवं प्राइवेट बसें चलाये जाने की मांग की है। जिससे लोगों की समस्याएं कुछ कम हो सकें और वहीं पर कस्बा एवं क्षेत्रवासियों ने गरौठा से मऊरानीपुर रोड पर बसें ना चलाए जाने की स्थिती में बस मालिकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बसों के परमिट रद्द किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

Jhansidarshan.in