• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भव्य शोभा यात्रा के लिए निकले नरसिंह भगवान एकादशी को होंगे स्थापित रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

भव्य शोभा यात्रा के लिए निकले नरसिंह भगवान एकादशी को होंगे स्थापित रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झांसी कस्बा पूंछ में प्राचीन नरसिंह भगवन मंदिर के जीरणोद्धार का कार्य समापन के बाद आज भगवान नरसिंह नगर भ्रमण के लिए निकले पुनरुद्धार में सहयोगी ग्राम के संभ्रांत लोगो द्वारा ढोल नगाड़े एवं राम धुन के साथ नगर फेरी निकाली भगवान नरसिंह की प्रतिमाओं को वाहन में सुसज्जित के गड़ी ऊपर होते हुए बस स्टैंड गायत्री माता मन्दिर से अस्टभुजी माता मंदिर से पुनः मन्दिर स्थल पर पहुंची जहां आज रात्रि शयन के वाद कल सुबह से वेद मंत्रो के साथ प्रनप्रथिस्था कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। बताते चले कि उक्त नरसिंह मन्दिर करीब चार सौ वर्षों से अधिक प्राचीन बताया जाता है। मान्यता है कि कस्बा के अलावा पूरे क्षेत्र में कहीं कोई दूसरा नरसिंह मन्दिर नहीं है। प्राचीन समय में कस्बे पूजा का एक मात्र नरसिंह मन्दिर ही था। पिछले केई वर्षों से मंदिर के जीरणोद्धार की चर्चा के वाद ग्राम के सभी आम ओ खास के सहयोग से मंदिर के जीरणोद्धार के साथ ही भगवान शिव एवं राम भक्त हनुमान जी की भी प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। इस दौरान आचार्य भोला महाराज ,कृष्ण कुमार शास्त्री ,संतोष कुमार शास्त्री मदारी जालौन,रूपराम तिवारी ,रतन सिंह यादव ,प्रीतम सिंह यादव ,हुकुम सिंह फौजी , चेतराम तिवारी, लाखन साईं ,रामकुमार गोस्वामी,राजा सिंह ,चंद्र प्रकाश पाठक , महादेव शर्मा ,अजय सविता ,अजय कुमार शुक्ला ,राजू पांचाल ,श्याम करण गोस्वामी पुजारी,श्याम जी पुजारी, बलराम यादव ,राम सिंह, अंकित पाठक ,मुकेश यादव ,अनुज पाठक ,टिंकू यादव ,पिंटू दुबे संतोष ,राजेश गोस्वामी सहित आदि ग्रामवासी एवं महिलाओं द्वारा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर कार्यक्रम का धर्म एवं पुण्य लाभ अर्जित किया।

Jhansidarshan.in