• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*वीरांगना झलकारी बाई के जन्मोत्सव पर कोरी विकास मंच के तत्वाधान में त्रिलोकचंद कवि की काव्य कृति का विमोचन*

*वीरांगना झलकारी बाई के जन्मोत्सव पर कोरी विकास मंच के तत्वाधान में त्रिलोकचंद कवि की काव्य कृति का विमोचन*

 

आज दिनांक 21-11-2020 को वीरांगना झलकारी बाई के जन्मोत्सव पर कोरी विकास मंच,झांसी के तत्वावधान में अतिथि काशीराम जी (पूर्व संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ.प्र) एवं एच.पी.वर्मा (PCS) राज्य प्रशासनिक अधिकारी (म.प्र), विशिष्ट अतिथि माया कोरी-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (कुश्ती) के द्धारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं त्रलोक चंद्र-कवि की काव्य कृति का विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम में कोरी विकास मंच के अध्यक्ष आर.के.वर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही मनीराम वर्मा, खेम चंद्र कबीर, पुष्पा गौतम, अहिल्या गौतम, क्रांति छत्रपाल एवं किरन लाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन कैलाश गौतम जी ने किया। सभा में उपस्थित जी.पी.वर्मा, सुखलाल वर्मा, विनोद अलपुरिया,बाबूलाल वर्मा, अशोक कुमार वर्मा ,प्रेम चंद्र वर्मा, रामकुमार वर्मा, लक्ष्मी नारायण पंथ,भारत भूषण सिंह आजाद, मनीष कुमार, अनिल वर्मा,अशोक कंसौरिया,जगदीश शाक्य, घनश्याम वर्मा, आर.बी.वर्मा, देशराज जयराम, कैलाश शाक्य, सालिकराम वर्मा, रघुवर दयाल,डी.डी.वर्मा आदि उपस्थित रहे
अंत में काशीराम वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट -: अनिल वर्मा, झांसी

Jhansidarshan.in