संकटमोचक है कोरोना काल के चिकित्सा कर्मी – शकील खान
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
आज समाजवादी पार्टी झांसी के नेता शकील खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मेडिकल कॉलेज पहुंचा और आउट सोर्स स्टाफ नर्स की मांग पर शीघ्र वेतन दिलाए जाने, चिकित्सा कार्य का प्रमाण पत्र दिए जाने एवं उक्त कर्मियों को संविदा पर रखे जाने की मांग को लेकर झाँसी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
सपा नेता शकील खान ने कहा कि कोविड-19 के विकट संकट के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने वाले और कोरोना वायरस से पीडितों की जान बचाने वाले संकटमोचक है ये चिकित्सा कर्मी।
उन्होंने कहा कि यदि मांगे नही मानी गई तो प्रदेश आव्हान पर जनहित की लडाई के लिए समाजवादी पार्टी सडकों पर संघर्ष के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर अमित बंटी खटीक, पूर्व सभासद अमित कुशवाहा, जिला सचिव हेमंत श्रीवास, पंकज मालवीय, सौरभ वर्मा, भानु प्रताप वर्मा सुट्टा, मोनू गुप्ता, कुनाल अहिरवार आदि उपस्थित रहे।