*घर मे बन्द कर की मारपीट बचाने गए पिता को भी पीटा रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा में देर शाम एक युवक को घर मे बन्द कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया जिसमे सिकंदरा अरविन्द कुमार पुत्र घनाराम अहिरवार ने पूँछ पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि समय करीब साढ़े सात बजे ग्राम के ही माता प्रशाद पुत्र अज्ञात विपेंद्र पुत्र अज्ञात एवं घर की औरतो ने प्रार्थी के भाई धर्मेन्द्र को अपने घर के अंदर बन्द कर मारपीट करने लगे आवाज सुन कर जब उसके पिता घनाराम धर्मेन्द्र को बचाने के लिए पहुंचे तो सभी लोगो ने मिल कर उनके साथ भी मारपीट कर दी तहरीर पर धारा 342, 323, 504, 506 के अंतर्गत पंजीकृत कर जांच आरम्भ की।