*सलीम खान मंसूरी जमीअतुल मंसूर झाँसी जिले के बने अध्यक्ष।।*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
आल इण्डिया पंजीकृत जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इक़बाल मंसूरी के अनुमोदन के बाद जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश इकाई केअध्यक्ष हाजी राबीउल्लाह मंसूरी ने सलीम खान मंसूरी पत्रकार को आज जमीअतुल मंसूर झाँसी जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
सलीम खान मंसूरी से झाँसी जिले में जमीअतुल मंसूर के संगठन को और मजबूत को मजबूत बनाने की उम्मीद की गई है।
मंसूरी समाज न्यूज़
7007311520