• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*शव दाह गृह की बीम ट्रैक्टर पर गिरी ,चालक की ठौर मौत*

*शव दाह गृह की बीम ट्रैक्टर पर गिरी ,चालक की ठौर मौत*

रविकांत द्विवेदी जालौन

ऊमरी ,जालौन गौशाला के लिए पशु चारा (करब) ले जाते समय शवदाह गृह की बीम ट्रेक्टर पर गिरने से ग्रामीण की ठौर मौत हो गई।
रामपुरा थाना अंतर्गत नगर ऊमरी में गौशाला के लिए पशु चारा एकत्रित किया जा रहा है, इसी क्रम में श्याम किशोर उर्फ कल्लू तिवारी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद तिवारी निवासी मजीठ किसी दूसरे के मांगे हुए ट्रैक्टर में बाजरा की करब भरकर गौशाला के लिए ले जा रहे थे। जब वह शवदाह गृह के समीप से गुजर रहे थे उसी समय शवदाह गृह की भारी-भरकम बीम उनके ऊपर गिर पड़ी जिससे स्टेरिंग एवं बीम के बीच में फसकर उनकी गर्दन कट गई और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
उक्त घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो हजारों लोगों का हुजूम घटना की हकीकत जानने को घटना स्थल पर उमड़ पड़ा । मौके पर मौजूद लोगों ने शवदाह गृह के घटिया निर्माण को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की है । ऊमरी चौकी पुलिस एवं रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Jhansidarshan.in