• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती के

By

Oct 30, 2020

दिनांक 31 अक्टूबर 2020 शनिवार समय प्रातः 10:00 बजे कोकन भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती के अवसर पर बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल मंडी रोड झांसी से बाइक रैली प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। जिसकी मुख्य अतिथि रमा आर पी निरंजन एमएलसी झांसी ललितपुर जालौन रहेंगी। रैली लक्ष्मी गेट, बड़ा बाजार ,मानिक चौक ,कोतवाली, जीवन साह व इलाइट चौराहा होते हुए पटेल चौक इलाहाबाद बैंक चौराह पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली यह दोस्ती में परिवर्तित हो जाएगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय आशीष पटेल एमएलसी कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस करेंगे। जयंती के अवसर पर जहां पूरा देश पटेल जी की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाता है। वहीं झांसी की वीर भूमि से पूरे देश को एकता का संदेश दिया जा रहा है इस अवसर पर समस्त झांसी वासियों से निवेदन है कि पटेल जयंती के अवसर पर दो दीपक जरूर अपने घर में प्रज्वलित करें करें आयोजक डॉ बीके निरंजन महानगर अध्यक्ष, सानंद सर्जन महानगर महामंत्री, संयोजक सकेंद्र पटेल महानगर अध्यक्ष युवा, रंजीत पटेल, महानगर महामंत्री युवा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in

You missed