रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक युबाओ ने किया रक्तदान रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
पूछ झांसी 26 अक्टूबर जिला चिकित्सालय झांसी की रक्तकोश टीम द्वारा यहां रामयश प्रचारिणी समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर के मौके पर यहां 17 लोगों के रजिस्ट्रेशन के बाद 14 नव युवाओं द्वारा अपना रक्त देकर पुनीत कार्य में सहभागिता दिखाकर रक्तदान किया रक्तदान शिविर मे रक्त देने वाले युवाओं में शैलेंद्र अग्रवाल ,सोनू वर्मा ,मयंक गुप्ता ,उमेश दुबे ,मणि कांत भारद्वाज ,जितेंद्र वर्मा ,मानवेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह ,नितेश गुप्ता ,कपिल सिरोठिया ,अरविंद चौरसिया ,दिनेश कुमार वर्मा, शिवम पालीवाल ,सौरभ गुप्ता सभी निवासी पूछ सहित नव युवाओं ने अपना खून देकर एक पुनीत कार्य किया है इस दौरान तहसीलदार डॉ लालकृष्ण, प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहित चिकित्सक टीम डॉ पी कुलर ,सौरभ गुप्ता ,राघवेंद्र चंदेल ,विनोद कुमार, दशरथ ,अमित परिहार सहित जिला चिकित्सालय की आदि ब्लड बैंक से संबंधित लोग उपस्थित रहे।