विजय दशमी दशहरा पर पान की दुकानों पर रही लोगो की भीड़ रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी पूँछ कस्वा क्षेत्र में नव रात्रि एवं दशहरा उत्साह के साथ मनाया गया वही वैश्विक महामारी का असर एवं प्रशासनिक नियम का पालन करते हुए लोगो ने नव दुर्गा पूजन पूरी आस्था से किया वही माता के जवारे भी विसर्जन किये गए विजय दशमी पर पान की दुकानों पर लोगो द्वारा पान की जमकर खरीदारी की गई तो वही ग्रामीण क्षेत्र में पुरानी रीति रिवाज के अनुसार लोग दशहरा पर पूरे गांव में सभी के घरों पर पहुंच कर राम जुहार की विजय दशमी पर गांव में प्रत्येक घर के बाहर लोग अपनी दुकान खोलते है। वही बारी बारी से लोग एक दूसरे के पास पहुंच कर दशहरा की बधाई देते है।