• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू द्वारा आर्य समाज मंदिर के मां जगत जननी पर बनाए गए भजन का विमोचन

By

Oct 24, 2020

झाँसी व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू द्वारा आर्य समाज मंदिर के मां जगत जननी पर बनाए गए भजन का विमोचन

झाँसी l आज दिनांक को झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू ने नव दुर्गा सेवा समिति आर्य समाज मंदिर के पास टंडन रोड सीपरी बाजार के प्रांगण में पाठक बंधुओं द्वारा मां जगत जननी पर बनाए गए भजन का विमोचन किया l पाठक बंधुओं के पिता संतोष पाठक ने बताया कि भजन के वीडियो में झांसी के प्राचीन एवं प्रसिद्ध दर्शनीय देवी मंदिरों के दर्शन का भी लाभ मिलेगा ! हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनता जनार्दन से करबद्ध प्रार्थना की गई है कि वह कोरोना काल में घर पर रहे इन विषम परिस्थितियों में इस भजन के द्वारा आप सभी प्राचीनतम मंदिरों के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे l एवं भजन सुनकर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं इस मौके पर झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संरक्षक प्रभु दयाल साहू, चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, संजय अग्रवाल, संयोजक राघव वर्मा, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज ,व्यापारी नेता सुरेश शर्मा मोटे आदि ने पाठक बंधुओं का मां के दरबार में शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया l

Jhansidarshan.in