• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुबह टहलने गया युवक आया ट्रेन की चपेट में मौत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

सुबह टहलने गया युवक आया ट्रेन की चपेट में मौत रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बडेरा रेलवे फाटक के समीप किसी युवक का शव ट्रेक पर पड़े होने की सूचना जंगल मे आग की तरह कस्वे में फैल गयी लोगो की भीड़ घटना स्थल की तरफ एकत्रित होने लगी। सुबह करीब 7 बजे ट्रेन की चपेट में आने बाले युवक का शव बुरी तरह से छत विछत हो गया था शव के समीप टूटा पड़ा मोबाइल चप्पल ट्रेक के एक साइड पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंचे लोगो ने म्रतक युवक की शिनाख्त मोहित पुत्र मनोज सोनी निवासी कस्वा थाना पूँछ के रूप में की जानकारी पर पहुंचे म्रतक के परिजनों ने बताया कि मोहित प्रतिदिन सुबह टहलने के लिए जाता था आज सुबह वह घर से टहलने के लिए निकला जो कि कानो में मोबाइल की ईयर फोन लगा रखा था ईयर फोन लगा होने के कारण ट्रेन की आवाज सुनाई नही दी और ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

दो बहनों में अकेला था भाई

म्रतक के पिता तीन भाई है जबकि मोहित अपने पिता का इकलौता चिराग था दो बहनों के बीच एक भाई की अचानक हुई मौत से घर मे कोहराम मच गया म्रतक की माता पिता बहनों एवं अन्य परिजनों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक युवक बीटीसी करने के बाद टी ई टी क्वालीफाई करने के बाद शिक्षा जारी थी यह दर्दनाक घटना की खबर सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Jhansidarshan.in