झांसी के कस्बा पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा में पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन कर ग्राम की महिला एवं बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत आत्मरक्षा एवं समाज में हो रहे शोषण के लिए आवाज बुलंद करने के लिए कहा जिसमें प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि नारी के नौ रूप है जिसमें एक रूप मां का तो दूसरा काली का नारियों को अपनी क्षमता का एहसास होना चाहिए उनके चुप रहने के कारण ही समाज में उनका शोषण बढ़ता चला जा रहा है बालिकाओं को चाहिए कि उनके साथ ग्राम में या किसी अन्य कहीं कोई जगह जहां पर कोई भी व्यक्ति लड़कियों से छेड़खानी या अश्लील हरकत करता है तो उसके बारे में लड़कियों को तुरंत अपने परिवार या पर पुलिस से संपर्क करके पूरी घटना से अवगत कराना चाहिए ऐसा न करने पर अपराधी व्यक्तियों की मानसिकता और हिम्मत बढ़ती जाती है जिसके कारण कई बड़े अपराध देखने एवं सुनने को मिलते हैं नारियों में लक्ष्मी बाई एवं झलकारी बाई जैसी बिरंगनाओ के गुण है जिन्हें जाग्रत करने की जरूरत है किसी भी अपराध या शोषण के खिलाफ नारियो संकोच नही विरोध करना चाहिए मा प्रथम पाठशाला होती है। बेटियों को समस्या को जाने और बेटियों का सहयोग करें। इस दौरान उप निरीक्षक विपिन कुमार , अभय कुमार, महिला कांस्टेवल दिव्या पटेल, व ग्राम प्रधान सहित ग्राम की महिलाये बालिकाएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर ग्राम आयोजक समिति द्वारा पुलिस अधिकारी एवं महिला कांस्टेवल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।