• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नारी सशक्तिकरण बैठक कर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए बताए आवश्यक गुण रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेंद्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झांसी के कस्बा पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा में पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन कर ग्राम की महिला एवं बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत आत्मरक्षा एवं समाज में हो रहे शोषण के लिए आवाज बुलंद करने के लिए कहा जिसमें प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि नारी के नौ रूप है जिसमें एक रूप मां का तो दूसरा काली का नारियों को अपनी क्षमता का एहसास होना चाहिए उनके चुप रहने के कारण ही समाज में उनका शोषण बढ़ता चला जा रहा है बालिकाओं को चाहिए कि उनके साथ ग्राम में या किसी अन्य कहीं कोई जगह जहां पर कोई भी व्यक्ति लड़कियों से छेड़खानी या अश्लील हरकत करता है तो उसके बारे में लड़कियों को तुरंत अपने परिवार या पर पुलिस से संपर्क करके पूरी घटना से अवगत कराना चाहिए ऐसा न करने पर अपराधी व्यक्तियों की मानसिकता और हिम्मत बढ़ती जाती है जिसके कारण कई बड़े अपराध देखने एवं सुनने को मिलते हैं नारियों में लक्ष्मी बाई एवं झलकारी बाई जैसी बिरंगनाओ के गुण है जिन्हें जाग्रत करने की जरूरत है किसी भी अपराध या शोषण के खिलाफ नारियो संकोच नही विरोध करना चाहिए मा प्रथम पाठशाला होती है। बेटियों को समस्या को जाने और बेटियों का सहयोग करें। इस दौरान उप निरीक्षक विपिन कुमार , अभय कुमार, महिला कांस्टेवल दिव्या पटेल, व ग्राम प्रधान सहित ग्राम की महिलाये बालिकाएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर ग्राम आयोजक समिति द्वारा पुलिस अधिकारी एवं महिला कांस्टेवल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Jhansidarshan.in