• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।।*रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*

गरौठा झांसी।। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी गरौठा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि पूरे उत्तर प्रदेश में धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ की जा रही है धांधली। वहीं दूसरी ओर धान की बिक्री कम होने से किसान काफी परेशान हैं साथ ही धान में नमी के नाम पर किसानों के धान के बजन में काफी कटौती एवं घटतौली की जा रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के समस्त धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद और नमी के नाम पर हो रही अनावश्यक रूप से कटौती की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी गरौठा को सौंपा ज्ञापन किसानों की फसल के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मूल्यों में कटौती एवं घटतौली न की जाए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in