झांसी। जनपद के सीपरी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेकर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले विभिन्न राज्यों के एक दर्जन सटोरियों को सीपरी पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप, एलईडी, मोबाइल फोन समेत इलैक्ट्राॅनिक उपकरणों को बरामद किया है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा खेलने वा खिलाने वाले सटोरियों पर नजर रखने का आदेश जनपद की पुलिस को दिया था। जिसके तहत सीपरी थाना पुलिस व स्वाट टीम तथा सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सीपरी थाना क्षेत्र के जय एकेडमी स्कूल के पीछे मुरारीनगर में स्थित एक मकान में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 12 सटोरियों को धर दबोचा। पकड़े गये सटोरियों ने अपने नाम पे्रम डोडेजा, तरूण डोडेजा, संजय हिन्दवानी, दीपक जग्गा निवासी तेजाजी नगर इन्दौर मप्र, शुभम उपाध्याय निवासी तिलियानी बजरिया थाना कोतवाली झांसी, अतुल पाखरे निवासी छनियापुरा, कैलाश मदान निवासी खातीबाबा टैंक जुनी इन्दौर मप्र, गिरीश पंजाबी निवासी महाराष्ट्र, हितेश अल्मानी निवासी सिन्धी काॅलोनी थाना नबावाद झांसी, मुमताज निवासी दरभंगा बिहार, दीपक चैरसिया निवासी रतलाम मप्र व राम गौतम निवासी देहरादून उत्तराखंड बताये। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में इलैक्ट्राॅनिक उपकरण, चार लैपटाॅप, एक एलईडी टीवी, 29 मोबाइल फोन, नोटबुक, पर्ची व 81200 रूपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गये सटोरिये अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं और यह ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देश-विदेशों में भी ऑनलाइन माध्यम से सट्टा कारोबार को संचालित करते हैं। पुलिस इनसे जुड़ें इनके साथियों की सरगर्मी से तालाश कर रही है। पकड़ें गये सटोरियों के विरूद्व सीपरी बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू