कोंच नगर के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मन्दिर पर नवरात्रि को लेकर शतचंडी पाठ का आयोजन विद्वानजनों के द्वारा किया जा रहा है। पंडित संजय रावत की देखरेख में विद्वानजनों ने यह पाठ किया जा रहा है। अनुष्ठान के यजमान श्रीमती कुमुद पत्नी प्रेम कुमार नारायण सिंह दिल्ली, श्रीमती प्रेमांजली पत्नी आनंद सेठ आदि बड़े ही भक्तिभाव के साथ जुटे हुए हैं। इस दौरान शतचंडी पाठ करने वाले ज्योतिर्विद पण्डित संजय रावत शास्त्री ने बताया कि शतचंडी पाठ से देवी माता की असीम कृपा उनके भक्तों पर बरसती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दिनों में इस पाठ का अत्यधिक महत्व होता है। इस पाठ को कराने में उनके साथ कई विद्वानजनों के द्वारा किया जा रहा है।