ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ नेशनल हाइवे एरच रोड ब्रिज पर एक बस ने लापरवाही के चलते रोड की एक साइड खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई जानकारी के मुताविक बस क्रमांक यू पी 83 BT 5446 चालक अज्ञात तेजी से बस चला रहा था अभी बस पूँछ नेशनल हाईवे एरच ब्रिज पर पहुंची ही थी कि तभी एक आगे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से बस में बैठी सवारी घायल हो गयी बही गम्भीर रूप से घायल विशाल भारती पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम कमरहा थाना गौरी बाजार जिला देवरिया की झाँसी उपचार के दौरान मौत हो गई। दिनांक 9 सितम्बर को हुए सड़क दुर्घटना की म्रतक के भाई