• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बस ने मारी खड़े ट्रक में टक्कर एक यात्री की मौत* *रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी के कस्वा पूँछ नेशनल हाइवे एरच रोड ब्रिज पर एक बस ने लापरवाही के चलते रोड की एक साइड खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई जानकारी के मुताविक बस क्रमांक यू पी 83 BT 5446 चालक अज्ञात तेजी से बस चला रहा था अभी बस पूँछ नेशनल हाईवे एरच ब्रिज पर पहुंची ही थी कि तभी एक आगे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर से बस में बैठी सवारी घायल हो गयी बही गम्भीर रूप से घायल विशाल भारती पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम कमरहा थाना गौरी बाजार जिला देवरिया की झाँसी उपचार के दौरान मौत हो गई। दिनांक 9 सितम्बर को हुए सड़क दुर्घटना की म्रतक के भाई

परमेश्वर भारती पुत्र दूधनाथ की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के नाम 18 अक्टूबर को मामला पंजीकृत किया गया।

 रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेन्द्र सविता

Jhansidarshan.in