*कस्बा में कोरोना की थमी रफ्तार लोगों ने ली राहत की सांस रिपोर्ट, कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी। आज दिनांक 16/10/2020 गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा मैं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संजीव सिंह की उपस्थिति में रैपिड एंटीजन किट से लैब टेक्नीशियन मुनीर खान द्वारा आज 13 लोगों की जांच की गई जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। कस्बा में कोरोना संक्रमण के केसो मे कमी आने से कस्बा वासी राहत महसूस कर रहे है। कोरोना संक्रमण में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए मास्क एवं उचित दूरी का प्रयोग हर हाल में करें जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस मौके पर अमित सचान शिवाकांत सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ मौजूद रहा।