• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जेल गए वारंटियों में दो पूँछ एवं एक एट थाना क्षेत्र से रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जेल गए वारंटियों में दो पूँछ एवं एक एट थाना क्षेत्र से रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के कस्वा थाना क्षेत्र सहित एट जालौन के कुल तीन वारंटियों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया वही जानकारी के मुताविक पूँछ थाना उपनिरीक्षक राजकुमार द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ दिनेश पुत्र करोरे निवासी ग्राम जरहाकला थाना पूछ , करन पुत्र विजई राम निवासी ग्राम जरहाकला थाना पूंछ, खड़क सिंह पुत्र मसलती यादव निवासी ग्राम पिरौन थाना एट जिला जालौन को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया। जिसमें जानकारी में बताया कि उक्त तीनों के वारंट 10 जुलाई 20 को प्राप्त हुए जिसके बाद से ही गिरफ्तारी के प्रयास जारी था उक्त तीनों पर धारा 147/148/396/149 व 4/12 भा0द0वि0 माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Jhansidarshan.in