बालू से भरे ट्रक की चपेट में आने से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट – यशपाल सिंह
साकिन( झांसी ) – थाना समथर के ग्राम साकिन में बालू से भरा ट्रक रात के लगभग आठ,बज कर पैतालीश, पर साकिन आया था उक्त ट्रक से साकिन निवासी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना की जानकारी होने पर थानाप्रभारी अजय पाल सिंह ने घटनास्थल पर जाकर ट्रक डाइबर को पकड़ लिया , पूंछताछ करने पर उसने अपना नाम राजपाल बताया। राजपाल को पकड़ कर दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया ।जानकारी के अनुसार पूंछ तरफ से बालू भर कर ट्रक साकिन आया था जैसे ही बालू भरा ट्रक पठानी मुहल्ला स्थित मस्जिद के पास पहुंचा कि साकिन निबासी सहायक विद्युत संविदा कर्मी वाहिद खान रास्ते से निकल रहा था कि बह ट्रक नंबर यूपी 93 बीटी 50 56 की चपेट में आ गया और उसके पैर गंभीर रूप से घायल हो गए थाना प्रभारी अजय पाल सिंह ने गंभीर रूप से घायल वाहिद खान को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर भेजा जहां स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उपस्थित डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता एवं एमपी सिंह राजपूत द्वारा गंभीर रूप से घायल बाहिद का प्राथमिक उपचार कर इलाज हेतु झांसी रेफर कर दिया पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाले ट्रक ड्राइवर को थाना में बंद कर दिया।