• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोबाइल वैन क्लीनिक का शुभारंभ..बैन जरूरतमंदों गरीब बस्तियों के पास पहुंचकर मरीजों का घर घर जाकर इलाज…

By

Oct 14, 2020

मोबाइल वैन क्लीनिक का शुभारंभ..बैन जरूरतमंदों गरीब बस्तियों के पास पहुंचकर मरीजों का घर घर जाकर इलाज

झाँसी l आज दिनांक 14 अक्टूबर /20 को अल खैर बैतूल माल सामाजिक संस्था के तत्वाधान में अल खैर मोबाइल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अवनीश राय आई.ए.एस एवं विशिष्ट अतिथि झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पियूष रावत रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी मुफ्ती साबिर कासमी ने की एवं धर्म गुरु ज्ञानी महेंद्र सिंह व महंत वसंत गोलवलकर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न किया गया वक्ताओं ने बताया कि अल खैर बैतूलमाल रिलीफ कमेटी ने लॉकडाउन के दौरान भी जरूरतमंदों की भरपूर मदद की एवं मोबाइल क्लीनिक की सभी ने सराहना की इस मोबाइल वैन में एक चिकित्सक, एक पैरामेडिकल स्टाफ ,एक सपोर्ट स्टाफ एवं एक ड्राइवर उपस्थित रहेंगे यह मोबाइल बैन जरूरतमंदों गरीब बस्तियों के पास पहुंचकर मरीजों का घर घर जाकर इलाज करेगी अग्रिम इलाज की आवश्यकता वाले मरीजों को उचित चिकित्सीय सलाह भी प्रदान करेगी कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के साथ डॉक्टर कारी हंसी, फादर सदानंद, हाजी शाकिर मकरानी, बृज मोहन मिश्रा, नूर अहमद, याकूब अहमद मंसूरी ,मौलाना अजीम मुफ्ती, खालिद, जावेद डॉक्टर इमरान सिद्धकी, डॉक्टर वीरेंद्र यादव, डॉक्टर साहिबा जावेद खान, इसरार अहमद, नावेद इमरान , नजीर मकरानी काशिफ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल एवं अंत में सभी का आभार डॉ मसनून इलाही ने व्यक्त किया l

Jhansidarshan.in