• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी द्वारा सीपरी ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण….

By

Oct 14, 2020

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी द्वारा सीपरी ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण

झाँसी l आज दिनांक:14.10.20 को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा बहुप्रतीक्षित सीपरी रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया I निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण विभाग द्वारा गर्डर लौंच से पूर्व की जा रही तैयारियों का जायजा लेना रहा I माथुर ने क्रेन आने से पूर्व की जा रहीं व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया I गर्डर के साथ-साथ अन्य तैयारियों जैसे लेआउट प्लान आदि का भी परीक्षण किया I विशेष ध्यान दिया गया की क्रेन आने पर बिना किसी समय नष्ट किये जल्द से जल्द पूर्ण सावधानियों सहित गर्डर लांच का कार्य पूरा किया जा सके I गर्डर की स्थिति जांचने के बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ब्रिज के ऊपर के हिस्से पर पटरियों, सिग्नल्लिंग सिस्टम, OHE आदि का गहन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए I

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ जैन उप मुख्य इंजिनीयर (ब्रिज), सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

(2) रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आगामी त्योहार के मद्देनजर तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04181/04182 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन दिनांक 22.10.2020 से किया जा रहा है I गाडी सं 04181 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन का संचालन दिनांक : 22.10.20 से 26.11.20 तक प्रत्येक गुरूवार कुल 06 ट्रिप हेतु किया जा रहा है I इसी प्रकार गाडी सं 04182 बांद्रा टर्मिनस – झाँसी का संचालन दिनांक: 23.10.20 से 27.11.20 तक प्रत्येक शुक्रवार कुल 06 फेरे हेतु किया जा रहा है I

04181 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस स्टेशन 04182 बांद्रा–टर्मिनस झाँसी
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
1650 झाँसी 0140
1712 1714 दतिया 0040 0042
1736 1738 डबरा 0015 0017
1825 1850 ग्वालियर 2320 2345
2034 2039 शिवपुरी 1843 1845
2305 2315 गुना 1605 1615
23043 2345 रुठियाई 1540 1542
0022 0024 कचौरा बिनागिनी 1453 1455
0111 0113 ब्यावरा राजगढ़ 1425 1427
0230 0232 शाजापुर 1316 1318
0340 0342 मक्सी 1248 1250
0420 0425 उज्जैन 1120 1130
0533 0535 नागदा 0950 0952
0620 0630 रतलाम 0840 0850
0758 0800 दाहोद 0644 0646
0938 0940 गोधरा 0552 0554
1139 1149 बड़ोदरा 0430 0440
1355 1400 ऊदना 0110 0112
1518 1520 वापी 0001 0003
1720 1723 बोरीवली 2147 2150
1805 —- बांद्रा —- 2115

 

(3) रेलवे बोर्ड द्वारा जारी 196 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों के संचालन सम्बन्धी सूचना के परिपेक्ष में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 के मध्य संचालित निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जो की झाँसी मंडल से प्रारंभ होंगी, इन गाड़ियों में  गाडी संख्या 04185 / 04186 झाँसी–बांद्रा टर्मिनस – झाँसी स्पेशल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस, गाडी संख्या 04183/04184 झाँसी-पुणे-झाँसी (साप्ताहिक) एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या 04181/04182 ग्वालियर–छपरा-ग्वालियर (प्रतिदिन) स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं I इसके अतिरिक्त निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जो की मंडल से गुजरेंगी I

क्रम सं गाडी सं कहाँ से – कहाँ तक आवर्ती
1 02803 / 02804 विशाखापत्तम – निजामुद्दीन सप्ताह में 02 दिन
2 02807 / 02808 विशाखापत्तम – निजामुद्दीन सप्ताह में 05 दिन
3 08237 / 08238 कोरबा – अमृत्सर सप्ताह में 03 दिन
4 02823 / 02824 दुर्ग – जम्मू तवी सप्ताह में 03 दिन
5 08215 / 08216 दुर्ग – निजाम्मुद्दीन सप्ताह में 03 दिन
6 02521 / 02512 बरौनी – एर्नाकुलम साप्ताहिक
7 02511 / 02512 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम सप्ताह में 03 दिन
8 05045 / 05046 गोरखपुर – ओखा साप्ताहिक
9 05101 / 05102 छपरा – लोकमान्य तिलक ट. साप्ताहिक
10 02597 / 02598 गोरखपुर – छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनस साप्ताहिक
11 05029 / 05030 गोरखपुर – पुणे साप्ताहिक
12 09321 / 09322 इंदौर – राजेंद्रनगर साप्ताहिक
13 09313 / 09314 इंदौर – राजेंद्रनगर सप्ताह में 02 दिन

 

(4)रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आगामी त्योहार के मद्देनजर तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 04183/04184 झाँसी–पुणे त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन दिनांक 21.10.2020 से किया जा रहा है I गाडी सं 04183 झाँसी–पुणे विशेष ट्रेन का संचालन दिनांक : 21.10.20 से 25.11.20 तक प्रत्येक बुधवार कुल 06 फेरे हेतु किया जा रहा है I इसी प्रकार गाडी सं 04184 पुणे – झाँसी का संचालन दिनांक: 22.10.20 से 26.11.20 तक प्रत्येक गुरुवार कुल 07 फेरे हेतु किया जा रहा है I

-: गाडी सं 04183/04184 के ठहराव व समय-सारणी निम्नवत होंगे : –

04183 झाँसी-पुणे स्टेशन 04184 पुणे – झाँसी
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
बुधवार 1320 झाँसी 0915 शुक्रवार
1340 1342 बबीना 0833 0835
1430 1432 ललितपुर 0750 0752
1540 1545 बीना 0700 0705
1630 1632 विदिशा 0530 0532
1735 1745 भोपाल 0440 0450
1925 1930 इटारसी 0250 0255
1712 1714

Jhansidarshan.in