स्कूल चलो अभियान रैली को विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
ब्लॉक संसाधन केंद्र मोठ पर स्कूल चलो अभियान वृक्षारोपण ,निशुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस ,जूता मोजा वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें नगर मोठ के परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया । सर्वप्रथम स्कूल चलो अभियान रैली को विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया तथा रैली को दीपक श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी मोठ के मार्गदर्शन में नगर में भ्रमण गाजे-बाजे के साथ किया गया। जिसमें स्वयं विधायक जी द्वारा नगर में भ्रमण किया ।इस दौरान बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के नारे लगाए ।अंत में रैली का समापन बीआरसी मोठ पर किया गया। समापन के उपरांत सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया ।रैली के उपरांत जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा व दीपक श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बीआरसी मोठ पर वृक्षारोपण किया गया तथा विधायक के द्वारा संदेश दिया गया ।कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधे का रोपण अवश्य करें। जिससे वातावरण एवं मानव जीवन अच्छा हो सके। वृक्षारोपण उपरांत बीआरसी पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।शैक्षिक संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी सह समन्वयक ,न्याय पंचायत समन्वयक एवं अध्यापकों के द्वारा विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं छात्र अंकन आदि के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा उनके द्वारा विधायक से विद्यालय व बीआरसी हेतु चाहरदीवारी की मांग की गई ।जिससे की भौतिक प्रवेश अच्छा हो सके। इसके बाद विधायक गरौठा द्वारा सभी शिक्षकों को संदेश दिया की वह अपने -अपने विद्यालय में समय से पहुंचकर शिक्षण कार्य करें। जिससे गरीब बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके तथा सभी ऐसा कार्य करें जिससे स्कूल ग्राम व जिले का नाम रोशन हो ।विधायक के द्वारा बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, 2 जोड़ी ड्रेस ,जूता मोजा का वितरण किया गया। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव द्वारा विधायक को शाल व स्मृति चिन्ह देकर विधायक जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एबीआरसी कुलदीप सिंह, राजेंद्र कुमार पाराशर, विनय चौधरी एनपीआरसी लोकेंद्र सिंह, हेमंत, नरेंद्र कुमार, लालजी शरण, खलील ,शकील ,राम शंकर सहित सौवीर सिंह यादव हरषेन्दु गोस्वामी ,राजकुमार साहू, समता , ज्योति , कल्पना, विपिन विनय, जितेंद्र ,संतोष , मनीष दिलीप अवधेश खरे ,कुंज बिहारी शर्मा ,मनोज शर्मा, पवन गुर्जर, अखिलेश्वरी ,प्रदीप पटेल, चंद्रशेखर ,आदि अध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम बिहारी श्रीवास्तव तथा अंत में आभार एवीआरसी अरविंद सिंह बुन्देला द्वारा व्यक्त किया गया।