विकास के नाम पर लोगों को मिल रहा है आश्वासन।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
ऐसा ही झाँसीदार्शन की टीम ने तहसील क्षेत्र के ग्राम लड़ावरा में लोगों से बात कर जानकारियां हासिल की,
जब झांसीदर्शन की टीम जब ग्राम लड़ावरा पहुँची ,तो देखा की वहाँ के लोग कुछ ऐसी समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं जो पिछले कई वर्षो से एक सामान्य बनी हुई है ।जब इस बारे में लोगों से बात की तो उन्होंने बताया साफ-सफाई से लेकर मरघट के रास्ते इस गांव की समस्या बने हुए हैं। लोगों की माने तो उनका कहना है कि कभी सफाई कर्मी गांव में आता ही नहीं ,ग्राम वासियों को खुद ही नालियों की साफ-सफाई करना पड़ती है ।वही जब गांव में किसी की मृत्यु हो जाती है तो लोगों को शमशान तक जाने में सोचना पड़ता है ।शमशान का रास्ता ऐसा है कि लोगों को कीचड़ में घुसकर अंतिम संस्कार के लिए मरघट तक पहुँचना पड़ता है ।वही गांव के रास्ते भी विकाश की पोल खोलते नजर आ रहे थे ।जहाँ लोगों को रास्ते मे बने गहरे-गहरे गड्डों से गुजरना पड़ रहा था ।आश्चर्य तो तब हुआ जब गांव में बने ग्राम पंचायत में कूड़े का ढेर देखने को मिला ।यही देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत का यह हाल है तो और गलियों का क्या होगा।