• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जानवर बचाते समय खाई में पलटी कार, मौके पर मची चीख पुकार। रिपोर्ट-इदरीश बाबा

जानवर बचाते समय खाई में पलटी कार, मौके पर मची चीख पुकार। रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई ।जब एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी की भरी खाई में जा गिरी ।जिसमें बताया गया है कि एक ही परिवार के पाँच लोग ग्राम उदगुवा जिला दतिया मध्य प्रदेश निवासी राजेश पुत्र सीताराम ,राम नरेश यादव पुत्र सीताराम ,मुकेश पुत्र नाथूराम, दिनेश पुत्र सीताराम तथा हनुमत पुत्र जयहिंद सिंह यादव जिला जालौन के ग्राम डकोर निवासी पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव के पिता की पुण्यतिथि में सम्मिलित होने के लिए उनके गांव डकोर जा रहे थे ।जैसे ही वह नेशनल हाईवे 27 के ग्राम सेमरी और अमरा के मध्य पहुंचे ही थे ।कि तभी कार के सामने एक जानवर आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर कार सड़क किनारे एक पानी की खाई में जा गिरी। जिससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई ।चीख पुकार सुन खेतों पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर बुलेरो में फंसे घायलों को कार का पीछे का गेट खोल कर वाहर निकाला और इसकी सूचना एंबुलेंस को दी ।एंबुलेंस मौके पर पहुंची और टोल एंबुलेंस के चालक महेंद्र गुर्जर डॉक्टर नीरज उपाध्याय के द्वारा लोगों को सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया गया ।जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

Jhansidarshan.in