• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यह है कुदरत का दवाखाना,दूर दूर से आते है लोग यहाँ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

यह है कुदरत का दवाखाना,दूर दूर से आते है लोग यहाँ।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

तहसील मोठ में एक ऐसा नाला जहां लोगों के चर्म रोग होते हैं ठीक, देख हैरान रह जाएंगे। क्या बच्चे और क्या जवान सभी लोग एक नाले में नहा रहे थे । तथा नाले के पास में ही बने मंदिर पर नारियल और अगरबत्ती का प्रसाद चढ़ा रहे थे । जब इस बारे में लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि अफ़ो माता पर हजारों लोगों को मिलती है चर्मरोग जैसे बीमारियों से निजात।
ऐसा ही नजारा मोंठ अफ़ो की माता पर देखने को मिला है ।जहां दूर-दूर से आए लोग चर्म रोग को दूर करने के लिए स्नान कर मिट्टी का लेप लगाते हैं। लोगों की माने तो सैकड़ों वर्ष पुराना यह अफ़ो माता का स्थान बना हुआ है ।जहां लोग प्रसादी के नाम पर नारियल व दो अगरबत्ती लगाते हैं और फोड़ा ,फुंसी चर्म रोग जैसी बीमारियों के लिए वहा स्नान कर मिट्टी का लेप चढ़ाते हैं। उनका मानना है कि दो बार यहां ऐसा करने पर चर्म रोग दूर हो जाते हैं। यह स्थान तहसील मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित है ।जहां माह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को दर्जनों लोगों की भीड़ होती है।

Jhansidarshan.in