आमने सामने दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
जिसमें बताया गया है कि ग्राम सकूली थाना सेंदरी जिला टीकमगढ़ निवासी विक्रम यादव पुत्र कल्याण सिंह ,सतीश पुत्र नाथूराम तथा मंजू देवी पत्नी अपनी बाइक से बरल के पास कुच बंदिया बाबा की पूजा में सम्मिलित होने के लिए आए हुए थे ।वह पूजा में सम्मिलित होने के बाद जैसे ही देर रात अपने गांव वापस जा रहे थे ।वह जैसे ही ग्राम करगुवा के पास पहुंचे ही थे। कि उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराई। जिसमें एक महिला सहित तीनों गिरकर घायल हो गए ।वहीं टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक से बात घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया ।जब कहीं इसकी सूचना राहगीरों ने एंबुलेंस को दी ।एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया ।जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया।