• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी से कानपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 151803 से एक महिला की कट कर हुई मौत।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झांसी से कानपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन क्रमांक 151803 से एक महिला की कट कर हुई मौत।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

जिसमें बताया गया है कि रविवार को झांसी कानपुर पैसेंजर जैसे ही परीक्षा स्टेशन से निकलकर चिरगांव स्टेशन के लिए रवाना हुई थी ।कि परीक्षा और चिरगांव स्टेशन के मध्य खंभा नंबर 1198 /27 और 29 के मध्य एक वृद्ध महिला की गिरकर मौत हो गई ।जिसकी सूचना गैंगमैंन ने चिरगांव स्टेशन मास्टर तथा आरपीएफ मोंठ चौकी प्रभारी एमडी अहिरवार को दी ।स्टेशन मास्टर के द्वारा थाना पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी गई ।सूचना पर पहुंची चिरगांव पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक वृद्ध महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी और वही चिरगांव पुलिस तथा आरपीएफ पुलिस महिला की शिनाख्त करने की खोजबीन में लगी हुई है।

Jhansidarshan.in