गांव से बाजार जा रहे वृद्ध की बिगड़ी हालत, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
साइकिल से कस्बा के बस स्टैंड पर गिरकर एक वृद्ध घायल हो गया ।जिसमें ग्राम अमरा निवासी धनीराम राम पुत्र नारायण दास उम्र 65 वर्ष साईकिल से कस्बा मोंठ आए हुए थे ।लेकिन उमस के कारण उनकी हालत बिगड़ गई।और वह साइकिल से गिरकर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया ।जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने वृद्ध को झांसी अस्पताल रिफर कर दिया गया।