अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली ।जिसमें बताया गया है कि नगर के मोहल्ला अंबेडकर में हुकुम सिंह दोहरे उम्र 35 वर्ष ने बुधवार की शाम को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को काफी देर रात्रि तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला। तो लोगों ने मकान के दरवाजे को तोड़कर देखा कि वह गले में रस्सी का फंदा डालकर खपरैल घर में लगी लकड़ी की बल्ली से लटका हुआ है ।मृतक के भाई ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना प्रभारी आरएन यादव ने बताया कि वह शराब का आदी था ।पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है ।वही मृतक युवक के कमरे से शराब के पांच खाली क्वार्टर भी बरामद हुए हैं।