झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
खनिज अधिकारी ने एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर थाना मोंठ के सुपुर्द कर दिया। जिसमें बताया गया है कि खनिज अधिकारी झांसी मुकेश कुमार मिश्रा नेशनल हाईवे के अमरा के पास ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। कि तभी उन्हें एक झांसी की ओर से ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 3397 आता दिखाई दिया।तो उन्होंने ट्रक को रोककर चालक से अधिक मात्रा में भरे गए वजन के प्रपत्र मांगे गए ।तो ट्रक का वाहन चालक नहीं दिखा सका ।जिसकी सूचना उन्होंने थाना मोंठ पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मोंठ पुलिस ने ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर थाना मोंठ ले आई ।जहां खनिज विभाग अधिकारी के द्वारा उक्त ट्रक पर कार्रवाई की गई है।