झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झांसी )-देश स्वतंत्र होने से आज तक मूलभूत सुविधाओं से तहसील मोठ क्षेत्र का यह गांव है वंचित । जिसमें ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी झांसी और चुनाव आयोग को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया कि ग्राम परैछा तहसील मोठ जिला झांसी के गांव में देश स्वतंत्र होने के बाद से आज तक गांव में कोई मूलभूत सुविधा नहीं हुई है ।मेन रोड से गांव को नहीं जोड़ा गया। वहीं कच्ची रास्ता से लोगों को गुजरना पड़ रहा है ।उसी रास्ते में नाला भी पड़ता है ।जहां बरसात में बहुत पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे गाँव के लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है ।कई बार तो शासन द्वारा गाँव में नाव ,आटा ,दाल ,सब्जियां ग्राम वासियों को भेजी जाती है ।क्योंकि गांव चारों ओर पानी से घिर जाता है ।ग्राम राजस्व होने के बाद भी पीने का पानी एवं खेती के लिए पानी तक नहीं मिल पाता है ।जिससे गांव की स्थिति बहुत खराब हो गई है। ऐसी स्थिति में गांव के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है ।क्या इस गांव के लोग देश के नागरिक नहीं है। यदि मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई ।तो समस्त ग्रामवासी गत लोकसभा चुनाव का पूरा बहिष्कार करेंगे। ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी के नाम एक प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया कि ग्राम परैक्षा को मेन सड़क से जोड़ा जाए एवं पीने के पानी और खेतों के लिए पानी की व्यवस्था की जाए। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने चुनाव आयोग को भी भेजी है। इस मौके पर महाराज सिंह, गोविंद सिंह ,अतर सिंह ,शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह ,मुन्नीलाल, लाखन , कुंदन सिंह ,भान सिंह, भारत सिंह ,मंसाराम ,शंकर सिंह, रामदास, हलकाई ,राहुल ,करण सिंह ,नारायण सिंह ,साहब सिंह, राजेंद्र सिंह ,कमल सिंह, श्यामलाल, बृजभान ,भूप सिंह, मोहन सिंह ,शिवदीन ,राजू, मनीराम ,जगराम ,रामनरेश और राजा सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।