• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर की लाइन में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट।एक ब्यक्ति हुआ गम्भीर रूप से घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोंठ/झांसी-समथर के एक गांव में करंट दौड़ने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसमें बताया गया है कि थाना समथर क्षेत्र की ग्राम कडूरा में निकली बिजली लाइन में अचानक 11 हजार वोल्टेज का करंट आ गया। जिससे लोगों के मकानों में लगे बिजली के उपकरण खराब हो गए। वही गांव के ही निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र भैयालाल उम्र 40 वर्ष जब अपनी बिजली के बोर्ड में लगे तार को हटाने लगे ।तो वह 11 हजार के वी की वह चपेट में आ गए। वह बिजली के करंट से बुरी तरह झुलस गया ।जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा अचेत अवस्था में राजेंद्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे झांसी अस्पताल रिफर कर दिया गया। ग्राम वासियों ने की सूचना संबंधित थाना समथर पुलिस और लेखपाल को दे दी गई।जिसमें ग्रामवासियों ने बताया कि 3 वर्ष पहले ग्राम प्रधान के पिता की भी बिजली के तारो के द्वारा मौत हो गई थी ।वहीं 5 वर्ष पहले भी गांव के ही हरगोविंद के पुत्र सोनू पर बिजली का तार टूटने से उसकी भी मौत हो गई थी। वहीं 10 वर्ष पहले गांव के कौशल किशोर का बिजली का तार टूटने के कारण उनका हाथ कट गया था ।जिससे थाना क्षेत्र के ग्राम कडूरा में बिजली के तार जर्जर हो चुके है। बिजली के तारों से कोई ना कोई हादसा होता रहता है ।ग्राम वासियों ने गांव में लगी केबिन को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है ।ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में प्लास्टिक की केबिन तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा लगा दी गई है ।लेकिन उसे अभी तक चालू ना होने के कारण हादसे हो रहे ।यदि गांव में लगी प्लास्टिक की बिजली की लाइन चालू कर दी जाए। तो लोगों को राहत की सास मिल सकती है।
Jhansidarshan.in